मुख्य सलाहकार
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है की राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर की नई कार्यकारिणी ने 1 जनवरी 2023 को कार्यभार ग्रहण कर संस्था के प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा अपनी पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए सन्त दुर्लबनाथ खटीक छात्रावास में वर्तमान में पूर्ण क्षमता में 70 छात्र अनुशासित तरीके से प्रवास करके अध्ययन कर रहे है I विगत एक वर्ष में छात्रावास में प्रवास करके अध्ययन करने वाले छात्र सरकारी सेवा में भी चयनित हुए है I साथ ही मेरा एक व्यक्तिगत सोच था की राजस्थान की राजधानी जयपुर में खटीक समाज की बेटियों के उच्च अध्ययन करने हेतु प्रवास के लिए बालिका छात्रवास होना चाहिए I मुझे प्रसन्नता है वर्तमान कार्यकारिणी को संस्था के शपथग्रहण समारोह के दौरान मेरे द्वारा दिए गये दिशा निर्देश कि पालना संस्था के परिसर में खटीक बालिका छात्रावास का निर्माण होना चाहिए उसकी पलना भी बहुत कम समय में समाज के भामाशाहो के आर्थिक सहयोग से 40 कमरों का भव्य भवन, भोजनशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण कर 30 जून 2024 को खटीक समाज कि बेटियों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए सुपुर्द किया जा रहा है I मेरी जानकारी में यह भी आया है कि राजस्थान खटीक समाज महासमिति द्वारा संचालित बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास एवं संस्था की गतिविधियों के संचालन एवं समाज में समरचता, जागृति एवं चेतना लाने के लिए संस्था द्वारा एक वेबसाइट का भी शुभारम्भ किया जा रहा है I जो की समाज के उत्थान के लिए अच्छा प्रयास है I
इस अवसर पर खटीक समाज के सभी भामाशाहों एवं राजस्थान खटीक समाज महासमिति कि कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ कि प्रदेश के खटीक समाज के बेटे और बेटियों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए जो सहयोग एवं त्याग किया गया है उसे सम्पूर्ण राजस्थान खटीक समाज हमेशा याद रखेगा I मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह संस्था समाज उत्थान एवं समाज के बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए इसी प्रकार पूर्ण निष्ठां से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करती रहेगी I
शुभकामनाओं सहित
आपका
(बाबूलाल नागर)
अध्यक्ष
मेरे समाज के बहिन, भाईयो और प्यारे बच्चो नमस्कार
समाज के नाम यह मेरा पहला संदेश है, और आप सबको समर्पित है।
अध्यक्ष पद का हमारे सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यकारिणी सदस्य अपने-अपने कार्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अध्यक्ष उस संस्था के पूर्ण प्राधिकार का प्रतिनिधित्व करता है। वह उस संस्था की गरिमा और शक्ति का प्रतीक है। जिसकी वह अध्यक्षता करता है ।
वह अपने समाज के काम की देखरेख करने के लिए होता है। यह सुनिश्चित करते हुए की समिति के अन्य सभी सदस्य अपनी भूमिकाओं में कुशलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
अध्यक्ष का दायित्व यह सुनिश्चित करना होता है की प्रत्येक परिस्थिति में अनुशासित शिष्टाचार का निर्वहन किया जाए। मानव समाज में पूर्व काल से ही अनेक समस्याएं और कठिनाइयां चलती आ रही है। जैसे बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी एवं निरक्षरता आदि है। जिससे मनुष्य का सामाजिक पर्यावरण प्रभावित होता है।उसका एक ही हल है, बालक बालिका शिक्षा , जिससे वो जीवन के बारे में सोच समझकर निर्णय लेने में सक्षम बनते है। शिक्षा लैंगिक समानता को बढ़ावा देती है और एक ऐसे समाज के निर्माण में मदद करती है जो वंचितों को सशक्त बनाता है।शिक्षा से बाल श्रम कम होता है। शिक्षा से बाल विवाह और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाया जा सकता है। शिक्षा उसके सोचने की क्षमता बढ़ाती है,
हमारा समाज निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़े और बालक बालिका के शिक्षा के महत्व को समझे आपसी मतभेदों को भुला कर एकता का परिचय दें।
आपका अपना
भगवान सहाय परीड्वाल
महामंत्री का संदेश
सभी समाज बंधुओं को संत श्री रामप्रसाद बालिका खटीक छात्रावास की हार्दिक बधाई।
शिक्षा समाज के उत्थान का महत्वपूर्ण अंग है। समाज को हर क्षेत्र में ऊंचाइयां मिले इसके लिए छात्रावास का निर्माण कर समाज को जोड़ा गया है।
राजस्थान खटीक समाज महासमिति की कार्यकारिणी द्वारा 1 जनवरी 2023 को कार्यभार ग्रहण किया गया एवं छात्रावास की स्थिति का आंकलन किया गया जिसकी सम्पूर्ण जानकारी समाज को दी गयी। समाज के सहयोग से छात्रावास में नवाचार किया गया। छात्रावास में प्रवास के लिए अध्यनरत छात्रों को प्रवेश देकर छात्रावास को पूर्ण क्षमता में चलाया गया। मेस का निरंतर संचालन, छात्रों एवं समाज के व्यक्तियों द्वारा श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ रखने का प्रयास किया गया। यही नहीं आज समाज एवं कार्यकारिणी के प्रयासों से संत श्री रामप्रसाद बालिका खटीक छात्रावास बनकर तैयार है एवं आज समाज को सुपुर्द किया जा रहा है। यह हम सभी के लिए गौरवमय ख्याति है।
समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रावास में किये गए सहयोग के लिए सभी समाज बंधुओं को बहुत-बहुत आभार।
मैं आशा करता हूँ कि समाज में सामाजिक, शैक्षणिक जाग्रति लाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करते रहेंगे।
इसी तरह हम सब समाज बंधू मिलकर समाज के शैक्षिक स्तर को उन्नति की राह में लाने में अग्रसर भूमिका निभायेंगे।
शुभकामनाओं सहित
आपका
राजेश नागौरा