प्रबन्ध कार्यकारणी की बैठक का आयोजन
आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को राजस्थान खटीक समाज महासमिति की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई,जिसमे विकास के पहलुओं पर चर्चा की गई ।
इस बैठक में राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री श्री बाबू लाल नागर साहेब को मार्ग दर्शन हेतु विशेष रूप आमंत्रित किया गया। उनका आगमन सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जोश से लबरेज कर दिया। हमें उम्मीद है आप आगे भी हमारी ऐसे ही हौसला अफजाई करते रहेंगे।
इसी अवसर पर श्री सुदेश जी खींची द्वारा बालक एवम बालिका छात्रावास हेतु अलग अलग एक फर्स्ट एड बॉक्स प्रदान किया गया, श्रीं सुदेश जी ऐसे समाज कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं । हमारी समस्त कार्यकारिणी एवम खटीक समाज आपके उज्जवल, सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना करते है ।
नवीनतम इवेंट
चयन -राजस्थान पुलिस दूरसंचार, वर्तमान अध्यनरत बालिका छात्रावास
वर्तमान मैं अध्यनरत संत श्री राम प्रसाद बालिका छात्रावास , झालाना राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर
Date: 28-Nov-2024
Time:06:04 AM
राजस्थान खटीक समाज महासमिति के चुनाव 2024
राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर का दिनांक 10/11/2024 (रविवार) को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे महासमिति की प्रबंधक कार्यकारिणी का मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु श्री उमेश नराणिया , वरिष्ठ उपध्यक्ष पद हेतु श्री राजकुमार साँवरिया, महासचिव पद हेतु श्री राजेश नागोरा तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री कमल पहाड़िया द्वारा बहुमत प्राप्त करने पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचित विजयी घोषित किया गया।