इवेंट डिटेल्स

प्रबन्ध कार्यकारणी बैठक

आज दिनांक 05-01-2025 को राजस्थान खटिक समाज महासमिति की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक का आयोजन समय 11.00 बजे प्रातः संस्था कार्यालय 1 बी, 1 बी 1 झालाना सांस्थानिक क्षेत्र जयपुर पर आयोजित की गई जिसमे एजेंडानुसार चर्चा कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया । 

आज दिनांक 05-01-2025 को ही भामाशाह सुदेश खींची पुत्र स्व. सूबेदार हरलाल सिंह खींची द्वारा संस्था मैं बालक व बालिकाओं के साथ भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया जिसमे समाज के सभी सम्मानिय लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करी । संस्था सुदेश जी को धन्यवाद देती है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाइए ऐसी हम कामना करते है 

नवीनतम इवेंट

प्रबन्ध कार्यकारणी बैठक

प्रबन्ध कार्यकारणी बैठक व भोजन प्रसादी

Date: 05-Jan-2025

Time:09:35 AM

चयन -राजस्थान पुलिस दूरसंचार, वर्तमान अध्यनरत बालिका छात्रावास

वर्तमान मैं अध्यनरत संत श्री राम प्रसाद बालिका छात्रावास , झालाना राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर

Date: 28-Nov-2024

Time:06:04 AM

राजस्थान खटीक समाज महासमिति के चुनाव 2024

राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर का दिनांक 10/11/2024 (रविवार) को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे महासमिति की प्रबंधक कार्यकारिणी का मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु श्री उमेश नराणिया , वरिष्ठ उपध्यक्ष पद हेतु श्री राजकुमार साँवरिया, महासचिव पद हेतु श्री राजेश नागोरा तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री कमल पहाड़िया द्वारा बहुमत प्राप्त करने पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचित विजयी घोषित किया गया।

Date: 10-Nov-2024

Time:05:46 AM